दुनिया

दिल्ली आ रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हाेने को लेकर परस्पर विरोधी दावे, 110 के मरने की आशंका

दिल्ली। अफगानिस्तान के एरियाना एयरलाइंस का एक यात्री विमान सोमवार को गजनी प्रांत के तालिबान के एक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालाकि इस दुर्घटना को लेकर परस्पर विरोधी दावे सामने आए हैं।

देह याक जिले में स्थानीय समय के अनुसार आज दोपहर बाद डेढ़ बजे के आसपास की बतायी जा रही है, दुर्घटना जहां हुई वह क्षेत्र तालिबान के कब्जे वाला बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अफगान एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ । इसमें 110 लोग सवार थे और यह हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। विमान में हवा में आग लगने की सूचना मिली है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें सभी यात्रियों की मौत हो गयी है। हालाकि संख्या को लेकर स्थिति साफ नहीं है। ये हादसा अफगानिस्तान के गजनवी प्रांत में घटित हुआ है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि विमान लगभग 1:10 बजे नीचे चला गया। दो प्रांतीय परिषद के सदस्यों ने भी दुर्घटना की पुष्टि की।

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय वाहक एरियाना एयरलाइंस ने इस दावे को खारिज कर दिया कि उनका एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उनकी वेबसाइट पर एक बयान में यह कहा गया है कि उनके सभी विमान परिचालन और सुरक्षित हैं।

Back to top button