दुनिया

जहां चांदी की पिचकारी से खेलते हैं होली …

देश के बड़े शहरों में चांदी की बाल्टी और पिचकारी की मांग

मेरठ। देशभर में 10 मार्च को हर्षोल्लास के साथ होली खेली जाएगी। होली में पिचकारी का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और इस बार होली पर मेरठ की स्पेशल चांदी की पिचकारी धूम मचाने वाली है।

जी हां, लोग रंग-बिरंगे रंगों से भरी चांदी की पिचकारी से होली के रंग बिखेरेंगे। केवल पिचकारी ही नहीं रंग पानी की बाल्टी भी चांदी की ही होगी। इस बाल्टी और पिचकारी पर सोने की पॉलिश भी होगी। इस अनोखी पिचकारी और बाल्टी को गंगा-जमुनी पिचकारी और बाल्टी नाम दिया गया है।

मेरठ की ये बाल्टी केवल शहर में ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों जैसे कानपुर, इलाहाबाद, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में भी मशहूर रहेगी। इसकी डिमांड काफी बढ़ती जा रही है।

मालूम हो कि होली में पिचकारी 10 रुपए से लेकर हजारों रुपए तक की आने लगी है। पिछले सप्ताहभर से बाजार रंगों और पिचकारियों से भरा पड़ा है। बच्चों और युवाओं में रंग और पिचकारी को लेकर विशेष उत्साह रहता है। इस बार भी यह उत्साह देखा जा रहा है। इस बार मेरठ के व्यापारियों ने होली में चांदी की पिचकारी बनाकर अपनी कलाकारी को प्रस्तुत करने की कोशिश की है। देखना है होली में यह लोगों को कितना पसंद आता है।

Back to top button