राजस्थान

नाराज लाल सिंह के बसपा से नामांकन से कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जालौर/सिरोही.

टिकट नहीं दिए जाने से कांग्रेस से नाराज होकर बसपा में शामिल हुए लालसिंह धानपुर ने जालौर-सिरोही सीट पर बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। जालौर जिला मुख्यालय स्थित संजय नगर में भक्त सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे जुलूस के रूप में रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन पत्र भरा।

नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग बाहर से आते हैं, जो स्थानीय लोगों की पीड़ा को नहीं समझते। वे जोधपुर जाकर बैठ जाएंगे। उन्होंने अपने भाषण में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समुदाय से ऊपर नहीं उठने वाली पार्टी की आंखें खुलनी चाहिए। सभा के बाद जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर बसपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। ध्यान रहे कि जालौर-सिरोही सीट पर वैभव गहलोत को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस से नाराज लालसिंह ने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था और अब वे इसी सीट से बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। लालसिंह के चुनाव मैदान में आने से कांग्रेस के वोट बैंक पर असर पड़ सकता है।

Back to top button