छत्तीसगढ़

विस चुनाव में भीतरघात करने वालों के निष्कासन की मांग को लेकर हुआ विवाद

दुर्ग

दुर्ग लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई कांग्रेस की बैठक में दुर्ग निगम के कांग्रेसी पार्षदों सहित अन्य कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर विवाद शुरू हुआ। बैठक में मौजूद कुछ पार्षद और कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। हंगामा करीब घंटेभर तक चला इस दौरान मारपीट जैसी स्थिति भी निर्मित हो रही थी। वरिष्ठजनों ने समझाइश देकर विवाद का पटाक्षेप कराया उसके बाद बैठक शुरू हुई।

दुर्ग स्थित राजीव भवन में बुधवार को दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर, आरएन वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने पार्षद मदन जैन और एमआइसी प्रभारी ऋषभ जैन पर विस चुनाव में दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने का आरोप लगाया।

पूर्व पार्षद ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ जाने वालों को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिेए। लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रकाश गीते दोनों पार्षदों को बैठक से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान शहर अध्यक्ष गया पटेल ने कहा कि लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद कई कांग्रेसियों ने प्रकाश गीते की बातों का समर्थन किया और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

हंगामा बढऩे के साथ ही कुछ कांग्रेसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाने लगे। विवाद को बढ़ता देख बैठक में मौजूद पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट महत्वपूर्ण है। हमें मिलजुलकर काम करना है और पार्टी प्रत्याशी को जीताना है। वोरा की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। विवाद के चलते बैठक करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ।

Back to top button