मध्य प्रदेश

सीएम का बड़ा ऐलान : लाड़ली बहना योजना में छूटी और 21 साल की बहनों को भी मिलेगा योजना का लाभ

सीएम ने कहा- जिन घरों में ट्रैक्टर हैं, उन परिवारों की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा

भोपाल/इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 10 जुलाई को इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर आयोजित वृहद महिला सम्मेलन और लाड़ली बहना सेना शपथ समारोह में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहन योजना की दूसरी किस्त की एक-एक हजार की राशि खातों में ट्रांसफर की। इस अवसर पर सीएम ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई। इससे पहले सीएम ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया। उन्होंने महीने की 10 तारीख को महिलाओं की शान, सम्मान का दिन बताया। उन्होंने घोषणा की है कि जो महिलाएं छूट गई हैं, उनके लिए योजना के फॉर्म 25 जुलाई से फिर भरवाना शुरू किए जाएंगे। इसमें 21 साल की बहनों और जिन घरों में ट्रैक्टर हैं, उन परिवारों की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

सीएम शिवराज ने की ये घोषणाएं…

  • 26 जुलाई को 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिया जाएगा।
  • 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी।
  • गांव में स्कूल नहीं होने पर दूसरे गांव में जाकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार रुपए।
  • स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्किल सिखाने के साथ ही स्टायपेंड भी देंगे।
  • 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फिर से लिए जाएंगे। 21 साल की बहनों और जिन घरों में ट्रैक्टर है उन परिवारों की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा।

समारोह की झलकियां कैमरे की नजर से…

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त अंतरण और लाड़ली बहना सेना शपथ ग्रहण समारोह में संबोधन देते हुए।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त अंतरण और लाड़ली बहना सेना शपथ ग्रहण समारोह में संबोधन से पूर्व दंडवत प्रणाम किया।
सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर में वृहद महिला सम्मेलन और लाड़ली बहना सेना शपथ समारोह के पूर्व रोड शो किया।
सीएम ने इंदौर में वृहद महिला सम्मेलन और लाड़ली बहना सेना शपथ समारोह के पूर्व रोड शो किया।
सीएम शिवराज सिंह ने दिव्यांग और निराश्रित कामकाजी बहनों को स्कूटी प्रदान कर आशीर्वाद दिया।
समारोह में लाड़ली लक्ष्मी को दुलारते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
समारोह में लाड़ली बहन के पैर पखारते हुए सीएम शिवराज सिंह।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाड़ली बहनों ने 101 फीट लंबी राखी भेंट की।
सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में लाड़ली बहना सेना की बहनों को शपथ दिलाई।
समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।सीएम शिवराज सिंह ने दिव्यांग और निराश्रित कामकाजी बहनों को स्कूटी प्रदान की।

Back to top button