छत्तीसगढ़रायपुर

CM भूपेश बघेल बोले– केंद्र सरकार अनुमति दे तो किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने तैयार, भाजपा अध्यक्ष साव ने कहा– हर दावे से मुकर रही सरकार….

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा, सरकार किसानों को 2 साल का बकाया धान बोनस देने के लिए तैयार है, बशर्ते केंद्र सरकार इसके लिए अनुमति दे दे. सीएम के बयान पर भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, जन घोषणा पत्र में वादा पार्टी ने किया, आज चुनाव का समय आ रहा है तो कैसे पलटूराम की भूमिका में मुख्यमंत्री दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री हर दावे से मुकरने का काम कर रहे. 2 साल पुराना बोनस देने का मामला हो, आवास देने का मामला हो, पलटू राम की सरकार है. लगातार पलटी खाने का काम कर रहे हैं. जन घोषणा पत्र के वादों से मुकरने का काम कर रहे हैं.

सभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि भाजपाई लगातार किसानों को 2 साल का बोनस नहीं देने का मामला उठा रहे हैं. इस पर मेरा कहना है कि हमारी सरकार किसानों को 2 साल के बकाया बोनस के रूप में 4000 करोड़ रुपए की राशि देने को तैयार है, लेकिन बोनस तभी दिया जा सकता है, जब केंद्र सरकार इसके लिए अनुमति दे.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार हमें बोनस वितरित करने की अनुमति दे तो हम किसानों को 2 साल के बकाया बोनस की राशि देने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार ने सन 2015 और 2016 में खरीदे गए धान के लिए किसानों को बोनस की राशि नहीं दी थी, जबकि भाजपा किसानों को हर साल 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा कर तीसरी बार सत्ता में आई थी.

सीएम के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, जन घोषणा पत्र में वादा पार्टी ने किया, आज चुनाव का समय आ रहा है तो कैसे पलटूराम की भूमिका में मुख्यमंत्री दिख रहे हैं.

Back to top button