छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेलवे ने श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में 23 जून तक साढ़े तीन लाख से अधिक भोजन पैकेट कराया उपलब्ध

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के लिए मिशन ‘’घर वापसी’के तहत श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का परिचालन कर उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है। वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से मण्डल से गुजरने व समाप्त होने वाली सभी नामित श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के यात्रियों के लिए नाश्ता, भोजन तथा पीने के पानी का प्रबंध निःशुल्क किया जा रहा है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में मण्डल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मठ कर्मचारियों द्वारा बिलासपुर मण्डल से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को तय समय में खानपान की सुविधा योजनाबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। बिलासपुर मण्डल द्वारा 1 मई से 23 जून के दौरान 253 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 3 लाख 50 हजार से अधिक भोजन पैकेट व 06 लाख से अधिक लीटर बोतलबंद पानी उपलब्ध कराये गए हैं।

इसके आलवा नए प्रयोग द्वारा सभी कोचों के यात्रियों को कोच के पास ही पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही साथ आवश्यकतानुसार बच्चों के लिए दूध व गर्मी से राहत दिलाने हेतु बटर मिल्क भी उपलब्ध कराई जा रही है। मंडल द्वारा समर्पित भाव से उपलब्ध कराई जा रही इस समुचित सेवा से प्रफुल्लित होकर श्रमिक यात्री रेलवे प्रशासन का अभिवादन करते हुये अपने गृह राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं।

Back to top button