धर्म

इन दस्तावेजों से अयोध्या की फ्री यात्रा कर सकेंगे छत्तीसगढ़िया, नि:शुल्क यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, रामलला योजना …

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य के लोगों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा. अयोध्या में रामलला दर्शन के बाद नागरिकों को काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कराए जाएंगे. इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 75 वर्ष की आयु के सभी नागरिक उठा सकते हैं.

आप सभी लोग जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत की जाएगी जिसके लिए अयोध्या नगरी में लाखों करोड़ों भक्तों की कतार लगी रहेगी. सरकार द्वारा एक योजना लॉन्च की गई है. जिसमें भगवान राम के ननिहाल से श्रद्धालु बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर अयोध्या जा सकेंगे. इस योजना का नाम रामलला दर्शन योजना है. इसके लिए आप लोगों को एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा.

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेशवासियों को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी| इस योजना में 55 वर्ष के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी| रामलला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ में प्रत्येक साल 20 हजार यात्रियों को रामलला दर्शन यात्रा कराई जाएगी| जिला समिति के द्वारा चयनित किए गए हितग्राहियों को ही यात्रा के लिए भेजा जाएगा| यात्रियों को स्वस्थ भोजन और रहने की व्यवस्था भी प्रदान की जाएगी.

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड. मेडिकल सर्टिफिकेट. आयु प्रमाण पत्र. मोबाइल नंबर. निवास प्रमाण पत्र. पासवर्ड की फोटो.

ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी 22 जनवरी 2024 को राम के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होना चाहते हैं या अयोध्या नगरी में राम के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए आवेदन प्रक्रिया संपन्न करना होगा.

Back to top button