छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ सरकार की घोषणा: सुकमा मुठभेड़ में बलिदान जवानों के स्‍वजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी

रायपुर
छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुकमा (Sukma) जिले के टेकलगुड़ेम (Tekalgudem Encounter) में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में बलिदान तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। यह आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है।

बतादें कि 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलें का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन जवान बलिान हो गए थे। जिसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी. और आरक्षक पवन कुमार तथा 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा शहीद को गए थे।
 
इस घटना में 16 जवान घायल हो गए थे जिसमें से 8 जवानों को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। मुख्यमंत्री साय 30 जनवरी की शाम को ही अस्पताल पहंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था।

Back to top button