छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ शासन चिटफंड कंपनी की संपत्तियां कराएगी कुर्क : कुर्की से मिली राशि निवेशकों को होगी वापस…..

रायपुर । अपर कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चिटफंड कंपनियो में निवेश करने वाले निवेशकों से राशि वापसी के संबंध में रायपुर जिले के अंतर्गत 02 प्रकरणों में कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।

इसमें ग्राम अमलीडीह प.ह.न 114 में स्थित रकबा 0.324 हेक्ट, 0.011 हेक्ट एवं 0.022 हेक्ट जिसका कुल मूल्य 170.70 लाख रूपये है, की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम तेलीबांधा, अवंति विहार रायपुर, अभनपुर. छछानपैरी में स्थित संपत्ति जिसका कुल मुल्य 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार 954 रूपये में से 18 लाख 85 हजार 102 रूपये की वसूली की जा चुकी है।

इन वसूल किए गए रूपये को दुर्ग कलेक्टर को हितग्राहियों को वापस करने हेतु सौपां जा चुका है।

Back to top button