छत्तीसगढ़रायपुर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्र भेजकर अजीत जोगी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने डॉ. रेणु जोगी के नाम से व लोकसभा अध्यक्ष ने अमित जोगी के नाम पत्र प्रेषित किया है।

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पहचान भारत ही नहीं विदेशों में भी थी। जैसे-जैसे लोगों को इस दु:खद घटना की सूचना मिल रही है, संवेदना के पत्र प्राप्त हो रहे हैं। विदेशों से ई-मेल के जरिए लोगों ने श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संवेदना के पत्र में यह कहा है कि अजीत जोगी जी ने प्रशासनिक अधिकारी से लेकर एक राजनेता के रूप में अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा, कर्मठता और समर्पण के साथ निभाया। सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी जोगी जी ने सार्वजनिक जीवन में अथक परिश्रम से अपनी अलग पहचान बनाई।

अजीत जोगी जी लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा है कि उनसे मिले संस्कार व जीवन मूल्य सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

Back to top button