नई दिल्ली

भाजपा के झटका, AAP पार्षद ने की ‘घर वापसी’, BJP गए थे पवन सहरावत…

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को एमसीडी मामले में एक झटका लगा है. मेयर चुनाव से पहले पाला बदलकर आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए पार्षद पवन सहरावत ने रविवार को वापसी कर ली है. आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए बवाना के निगम पार्षद पवन सहरावत एक बार फिर ‘आप’ में से शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि यह ”अपने परिवार में लौटने जैसा है.” अब एक बार फिर उनकी घर वापसी से दिल्ली नगर निगम में BJP को एक बड़ा झटका लगा है. वे पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हो गए थे.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने टोपी और पटका पहनाकर पवन सहरावत का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान एमसीडी सहप्रभारी दीपक सिंगला भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे, ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में आज पवन सहरावत AAP परिवार में लौट रहे हैं.

पवन ने कहा कि कुछ गलतफहमियां थी जिनके चलते वो बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने के बाद भी वो लगातार पार्टी के संपर्क में थे. जो गलतफहमियां थी वो दूर की गईं, जिसके बाद आज फिर से वह अपने परिवार में लौट आए हैं.

Back to top button