नई दिल्ली

पीएम मोदी ने बजट को बताया ‘लोगों के अनुकूल’, BJP के बुलावे पर कल विस्तार से करेंगे चर्चा …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय बजट को “लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील” बताया। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत वित्तीय दस्तावेज अधिक बुनियादी ढांचे, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा है। उन्होंने कहा, “भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “यह बजट 100 साल की भयानक आपदा (कोविड-19) के बीच विकास का एक नया विश्वास लेकर आया है। यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आम आदमी के लिए कई नए अवसर पैदा करेगा।” उन्होंने कहा कि इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू गरीबों का कल्याण है। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से पानी हो, शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सब पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आम लोगों की प्रतिक्रियाओं ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनकी सेवा करने का एक नया संकल्प दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट जैसे इलाकों के लिए पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। “यह योजना पहाड़ों पर परिवहन की एक आधुनिक प्रणाली का निर्माण करेगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे कल बजट पर विस्तार से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा ने मुझे कल सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया है। कल बजट पर विस्तार से बोलूंगा।”

Back to top button