छत्तीसगढ़रायपुर

हरियाणा का तस्कर पुलिस को चकमा देने जेनरेटर में छिपाया था 1 करोड़ 30 लाख का गांजा, छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा ….

रायपुर। प्रदेश के रास्ते दूसरे राज्यों में गांजा तस्करी का लगातार मामला फूट रहा है। प्रदेश के जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे नंबर-30 में कोंडागांव जिले की पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 650 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को चकमा देने आरोपी जेनरेटर के अंदर गांजा को छिपाकर तस्करी कर रहा था।

कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोंडागांव चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने 650 किलो गांजा जब्त किया है। अंतर्राज्यीय तस्कर मेटाडोर के डाले में रखे जेनरेटर के अंदर 290 पैकेट में गांजे को छिपाकर तस्करी कर रहा था, लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आई। तस्कर से जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई है। कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया  है। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। कुछ और तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सतबीर उर्फ गुर्जर निवासी ग्राम बनियानी कलानौर, जिला रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाखापट्टनम से छत्तीसगढ़ के रास्ते हरियाणा गांजा लेकर जा रहा था। बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को  कोंडागांव पुलिस ने आंध्र प्रदेश से सफेद चंदन की तस्करी करते 4 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो करोड़ की चंदन लकड़ी जब्त की गई है। आरोपी फिल्म पुष्पा के स्टाइल में तस्करी कर रहे थे। कोंडागांव पुलिस की दो दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

Back to top button