छत्तीसगढ़रायपुर

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोविड संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन …

रायपुर। रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा दंतेवाड़ा के द्वारा आज कोविड के संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मड़से एवम घोटपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ग्राम मड़से में लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने दो गज दूरी का पालन करने एवम सेनेटाइजर का प्रयोग लगातार हाथ धोने के बारे में जागरूक किया गया। सरपंच ग्राम पंचायत मड़से से अपील कर लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की शपथ दिलाई गई।

साथ ही ग्राम पंचायत घोटपाल में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीरेंद्र ठाकुर द्वारा लोगों को मास्क का वितरण किया गया। जनसामान्य में कोविड के प्रति भयमुक्त वातावरण तैयार करने एवम किसी प्रकार कर लक्षण दिखाई पड़ने पर अनिवार्य रूप से अपनी जाँच कराने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर, रेडक्रॉस के जिला संगठक अंकित सिंह, डॉ गीतू हरित, डॉ राजेश रॉय, कुमार गौरव उपस्थित थे।

Back to top button