नई दिल्ली

बीजेपी विधायक का फेसबुक अकाउंट हैक, यूजर नेम और पासवर्ड बदलने के बाद भी नहीं खुल रहा पेज, जुर्म दर्ज…

नई दिल्ली । विधायक की फेसबुक आईडी और पेज हैक करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह काम किसी प्रोफेशनल हैकर के द्वारा किया गया है। यूजर नेम और पासवर्ड बदलने के बाद भी हैकर आईडी को बार-बार हैक कर रहा है। मध्य प्रदेश की धार विधायक नीना वर्मा के कर्मचारी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई है। वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

विधायक निवास में काम करने वाले गौरव प्रजापत की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 22 अगस्त को शाम 4 बजे के करीब किसी अज्ञात ने विधायक की फेसबुक आईडी और पेज को हैक कर लिया है। कोतवाली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। हालांकि हैकर ने अभी तक पेज पर कोई भी पोस्ट अपलोड नहीं किया है और ना ही किसी पोस्ट को डिलीट किया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गौरव प्रजापति के द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें कहा गया है कि विधायक की फेसबुक आईडी को किसी अननोन पर्सन के द्वारा हैक कर लिया गया है। मामले में आईटी एक्ट की धारा 43, 66, 66 c के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल को उक्त संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्र भेजा गया है। साथ ही फेसबुक कंपनी को भी मेल के द्वारा जानकारी भेजी गई है। जांच की जा रही है।

Back to top button