नई दिल्ली

कार्यकर्ताओं की चेतावनी, कहा- बाहरी को दिया टिकट तो देंगे इस्तीफा, जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन…

रतलाम। रतलाम कांग्रेस ग्रामीण से पैनल में जिन तीन नामों की चर्चा है उनमें पूर्व जिलाध्यक्ष कोमल सिंह धुर्वे, जयस के डॉ अभय ओहरी और जनपद सीईओ लक्षमण सिंह डिंडोर का नाम शामिल है। वहीं अब पूर्व विधायक सहित कई लोग इन तीनों का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि इन्हें छोड़कर किसी को भी टिकिट दी जाए। ऐसे में कांग्रेस की अंतर्कलह एक बार फिर सामने आ गई है। नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम जिलाध्यक्ष को आवेदन देकर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि क्षेत्र में जयस नेताओं का भी कोई प्रभाव नहीं है। ऐसे में रतलाम ग्रामीण विधानसभा सर्व समाज को साथ में लेकर चलना होगा।

मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी की ही तरह कांग्रेस की सूची आने के बाद टिकट वितरण को लेकर घमासान शुरू हो गया है। रतलाम ग्रामीण में अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही यहांअंतर्कलह सामने आने लगी है। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति और कर्मचारी को उम्मीदवार बनाने पर पार्टी से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। इस विरोध का पत्र और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

रतलाम ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के समक्ष विरोध जताते हुए विधानसभा क्षेत्र 219 (रतलाम ग्रामीण) में बाहरी और कर्मचारी उम्मीदवार को टिकट नहीं देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी भी जता रहे हैं। ज्ञापन सौंपे जानें के दौरान पूर्व प्रत्याशी थावर भूरिया, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री किशन सिंगाड़, महामंत्री मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी प्रेमसिंह, जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस रतलाम भेरूलाल गामड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुंदड़ी दशरथ बाबर, पूर्व विधायक रतलाम ग्रामीण लक्ष्मी देवी खराड़ी, सेवादल अध्यक्ष महिला रानी राजीव देवदा आदि मौजूद रहें।

Back to top button