नई दिल्ली

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- डीटीसी में ड्राइवरों और कंडक्टर की लापरवाही बर्दाश्त के काबिल नहीं…

नई दिल्ली. दिल्ली परिवहन निगम के कर्मियों के लापरवाही वाला ये रवैया नया नहीं है. इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार खास बात यह है कि यह मामला सीएम तक एक शिकायत के रूप में पहुंच गया है. इसके बाद सीएम ने ट्विट कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई को लोगों को भरोसा दिया है. साथ ही ये भी कहा कि इस तरह की हरकत हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती.

दिल्ली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के हालात क्या हैं, इसे बताने की जरूरत नहीं है. डीटीसी ड्राइवरों के मनमाने रवैये की वजह से डीटीसी में सफर करने वाले लोगों को आये दिन परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब डीटीसी ड्राइवर ऐसा नहीं कर पाएंगे.

ऐसा इसलिए कि महिला यात्रियों की शिकायत दिल्ली सरकार तक पहुंचने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल हरकत में आ गए हैं. उन्होंने ट्विट कर कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त के काबिल नहीं है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते; क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है.

राजधानी दिल्‍ली में महिलाएं बसों में मुफ्त में सफर तय करती है. क्‍लस्‍टर हो या इलेक्ट्रिक या डीटीसी इनमें सफर करने के लिए महिलाओं को टिकट नहीं लेना पड़ता. जिससे उन्‍हें काफी राहत मिलती है. इनता ही नहीं दिल्ली सरकार की बसें एनसीआर के रूटों पर भी चलती हैं और इन रूटों पर भी महिलाओं के लिए सफर मुफ्त है.

Back to top button