छत्तीसगढ़बिलासपुर

मेट्रो सिटी की तर्ज पर बिलासपुर अब पार्किंग में बनेगा ‘स्मार्ट’, एक मल्टीलेवल पार्किंग का काम पूरा, 2 और जगहों पर चल रहा काम, एकसाथ एक हजार कार, 4 बाइक होगी खड़ी …

बिलासपुर । शहर में छह साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। उस समय ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में तीन जगहों पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना लाई गई थी। इस योजना को अब धरातल पर लाया जा सका है। कलेक्ट्रेट परिसर में पहली पार्किंग लगभग बनकर तैयार है। इसे इस महीने के अंत या फिर अगले महीने से शुरू करने की योजना है।

बिलासपुर अब वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्मार्ट बनने जा रहा है। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहां मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया है, जिसमें से एक कलेक्ट्रेट में बनकर लगभग तैयार है। जबकि, सिटी कोतवाली और पुराना बस स्टैंड में निर्माण कार्य चल रहा है। तीनों मल्टीलेवल पार्किंग के बन जाने के बाद यहां एक साथ एक हजार कार और चार हजार बाइक पार्किंग की जा सकेगी। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद भी है।

नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बिलासपुर में मेट्रो सिटी की तर्ज पर मल्टी लेवल पार्किंग बनने के बाद पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी और जिस क्षेत्र में मल्टी लेवल पार्किंग बनाया जा रहा है, वहां रोजाना सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना होता है। मुख्य बाजार होने की वजह से आम जनता यहां पहुंचती है, यही वजह है कि मल्टीलेवल पार्किंग तैयार कर लोगों को राहत के साथ ही सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शहर में एक साथ तीनों मल्टी लेवल पार्किंग की सौगात मिलने से शहर की सड़कों पर पार्किंग की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को 2017 में बिलासपुर लाया गया। तब इसके तहत मल्टी लेवल पार्किंग के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के साथ ही पुराना बस स्टैंड और सिटी कोतवाली थाना परिसर का चयन किया गया। हालांकि जमीन आबंटन सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया और लेट लतीफी के चलते अब तक पार्किंग नहीं बन पाई है। सिटी कोतवाली और पुराना बस स्टैंड में मल्टी लेवल पार्किंग का काम चल रहा है, जिसे साल भर के भीतर पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

Back to top button