Uncategorized

भाजपा को चुनाव का सिरा समझ में आ नहीं रहा, इसलिए राज्यपाल को ही चुनाव प्रचार में लगा दिया- कांग्रेस

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर लिखा है कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कैसे करना है यह कोई भाजपा से सीखे. छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है. भाजपा को चुनाव का सिरा समझ में आ नहीं रहा है तो राज्यपाल को ही चुनाव प्रचार में लगा दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद वर्मा ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने BJP पर आदर्श आचार संहिता के बीच संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. विनोद वर्मा ने कहा, भाजपाई राज्यपाल से चुनाव प्रचार करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा, दरअसल पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और साहू समाज से आते हैं. वे आजकल ओडिशा के राज्यपाल हैं पर भाजपा ने उन्हें साहू समाज को रिझाने में लगा दिया है. राजभवन ने कार्यक्रम भी जारी किया है. महामहिम बाकायदा घूम-घूमकर नागरिक अभिनंदन करवा रहे हैं. शहर-शहर जाकर बैठकें ले रहे हैं. बैठकों में चुनावी चर्चा भी हो रही है. ECISVEEP को इसका संज्ञान लेना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत भी कर दी है. राष्ट्रपति भवन के जानकारी में भी यह बात लाई जाएगी.

Back to top button