छत्तीसगढ़

बीजापुर : एक लाख का इनामी CNM अध्यक्ष और दो मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

बीजापुर.

बीजापुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल की संयुक्त पार्टी ने एक लाख के इनामी आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष सहित दो मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पकड़े गए नक्सलियों को गंगालूर व फरसेगढ़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान पर गंगालूर थाना क्षेत्र में निकली डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा मेटापाल से पुसनार आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष लच्छू हेमला (उम्र 30) पिता फागु हेमला निवासी पटेलपारा मेटापाल को पकड़ा गया। लच्छू 10 अगस्त 2023 को मेटापाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। जिस पर शासन की इनाम व समर्पण नीति के तहत एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। वहीं फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बल व जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर एड्सगुण्डी व आलवाड़ा की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान आलवाड़ा से दो नक्सल मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया।

Back to top button