मध्य प्रदेश

नतीजों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मंगाई जा रही अधिकारियों की लिस्ट….

इंदौर. कल यानि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग हुई. इसी बीच नतीजों से पहले पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने कहा कि परसेंटेज का कोई मतलब नहीं है. वोटिंग प्रतिशत से कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

कमलनाथ ने कहा कि 1977 में वोटिंग परसेंटेज इतना था कि इंदिरा जी और संजय गांधी दोनों हार गए. 3 दिसंबर का इंतजार है. उन्होंने कहा कि मैं ऊपर से लेकर नीचे तक सभी अधिकारियों की प्रत्याशियों से रिपोर्ट मांग रहा हूं कि प्रशासन का क्या रुख रहा.

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे चुनाव में शराब और पैसा बांटा गया है. कहा कि सभी जगह से अधिकारियों की लिस्ट मंगाई जा रही है. कलेक्टर के खिलाफ शिकायत मिली है. संदिग्ध अधिकारियों पर सरकार आने के बाद देखेंगे कि क्या होगा.

गौरतलब है कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा. ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 116 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा.

Back to top button