मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल : सीएम शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा-विकास का नया मॉडल बनकर उभरा मध्यप्रदेश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारा मध्यप्रदेश देश में विकास का नया मॉडल बनकर उभरा है। उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में में देश के टॉप 10 राज्यों में शुमार हुआ है और यह खुशी की बात हँ। प्रदेश में कृषि से लेकर अधोसंरचना विकास में तेज गति से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश उनका संकल्प है और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के चार आयाम हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और गुड गवर्नेंस।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात जबलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। वे जबलपुर में आयोजित ‘प्रबुद्धजन से प्रदेश के विकास को लेकर संवाद’ कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार का जिक्र करते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और गुड गवर्नेंस पर काम करते हुए प्रदेश को तेज गति से आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 25 जनवरी को जबलपुर में की गई घोषणा स्मरण कराते हुए शिवराज ने कहा है कि नमामि देवी नर्मदे प्रोजेक्ट की परिकल्पना को साकार करने का भी तेजी से प्रयास किया जा रहा है। इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। शराब दुकानों को लेकर प्रदेशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और आंदोलनों के बारे में सीएम ने सरकार का रुख साफ करते हुए कहा कि शराब राज्य सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। यही वजह है कि एक अप्रैल से अहातों को बंद करने का फैसला लिया गया है, जिसके चलते शराब की बिक्री में 25 फीसदी की कमी आ गई है।
टाइगर अभी जिंदा है
देश में बाघों की बढ़ती संख्या पर सीएम शिवराज सिंह ने फिर दोहराया टाइगर अभी जिंदा है। उन्होंने कहा कि यह धरती सिर्फ इंसानों के लिए नहीं है, जानवरों और पशु-पक्षियों के लिए भी प्रदेश में बाघों की संख्या का बढ़ना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बाघों के संरक्षण और संवर्धन में मध्यप्रदेश देश में आगे है। हम टाइगर स्टेट के साथ चीता स्टेट भी है, लेपर्ड स्टेट भी है और घड़ियाल स्टेट भी है।

Back to top button