मध्य प्रदेश

राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने 19 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

मुंगावली क्षेत्र में सुनी समस्याएँ और हितलाभ बांटे

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के 16 वें दिन मुंगावली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में 19 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों की सौग़ात दी। राज्य मंत्री श्री यादव ने 18 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 93 लाख 80 हज़ार रुपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया। राज्य मंत्री ने ग्राम पिपरई में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किये। यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

राज्य मंत्री श्री यादव ने ग्राम पिपरई में 5 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 6 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय भवन और 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से मुंगावली-पिपरई सड़क मार्ग लंबाई 18 किमी का शिलान्यास किया। साथ ही 18 लाख रुपए की लागत से वार्ड-3 में सीएमओ क्वार्टर, 18 लाख रुपए की लागत से उपयंत्री क्वार्टर एवं 14 लाख रुपए की लागत से सी.सी. सड़क निर्माण कार्य और ग्राम पिपरई में 43 लाख 80 हज़ार रुपए की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।

Back to top button