नई दिल्ली

बड़ी खबर : बकरीद से पहले बकरियों की हो रही रहस्यमयी मौत ! घरों में बंधे जानवरों का गला घोंटकर खून पी रहा रहस्यमयी जानवर, नहीं करता मांस का सेवन …

नई दिल्ली। मुसलमानों का महापर्व बकरीद नजदीक है. जिसको लेकर लोग अभी बकरीद की तैयारियों में जुटकर बकरे खरीद कर घरों में रखे हैं. लेकिन जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में एक सप्ताह के अंदर 30 से अधिक बकरा-बकरियों को अज्ञात रहस्यमयी जानवर अपना शिकार बना चुका है. हैरत की बात ये है कि अज्ञात रहस्यमयी जानवर रात के अँधेरे में लोगों के घरों में बंधे बकरा बकरियों का गला घोंटकर उनका खून पी जाता है. जबकि उनके मांस का सेवन नहीं करता है.

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी में इन दिनों एक रहस्यमयी जानवर लोगों के घरों में बंधे मवेशियों का गला घोंटकर खून पी रहा है. अभी तक 30 से अधिक मवेशी (बकरा-बकरी) को अपना शिकार बना चुका है. रहस्यमयी जानवर के आतंक से परेशान नगर के लोग रतजगा कर खुद और मवेशियों की सुरक्षा कर रहे हैं. एक सप्ताह में 30 से अधिक मवेशियों की रहस्यमयी ढंग से मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

धनपुरी थाना क्षेत्र के कच्छी मोहल्ला निवासी बकरा व्यवसायी फारूक उर्फ बल्लू कुरैशी के घर में बंधे 15 जानवरों को 31 जुलाई की रात गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा आठ-नौ जून की दरम्यानी रात कच्छी मोहल्ला के मोहम्मद उमर के घर में बंधे पांच बकरे-बकरियां मृत मिले थे.

शुक्रवार की दरमियानी रात को कच्छी मोहल्ला निवासी मंसूर उर्फ गुड्डा बाबा के घर में स्थित सार में बंधे चार बकरों को दीवार फांदकर आए रहस्यमयी जानवर ने अपना शिकार बनाया. उनके गर्दन में भी किसी जंगली जानवर के हमले के निशान दिखाई पड़ रहे हैं. इसी तरह फारूक कुरैशी के घर में बंधी दो बकरियों के साथ भी ऐसी ही घटना घटी है. जानवरों के शरीर और दीवार पर जंगली जानवर के नाखून और पंजों के निशान मिले हैं.

लोगों का कहना है कि कहीं रहस्यमयी जानवर लोगों को अपना शिकार न बना ले. वे बकरीद से पहले बकरा खरीदकर रखे थे. जिन्हें अज्ञात जानवर अपना शिकार बना लिया है. जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ है. वही मामले की शिकायत वन विभाग और संबंधित थाने में भी की है.

Back to top button