छत्तीसगढ़रायपुर

बड़ी खबर : मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी, छत्तीसगढ़ के पूरे 90 सीटों में 76.31 प्रतिशत पड़े वोट, देखें विधानसभावार आंकड़े …

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दो चरणों में 90 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है. 90 सीटों में हुए वोटिंग का निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है. जिसमें पूरे 90 विधानसभा सीटों में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मतदान के जारी आंकड़े के अनुसार 90 विधानसभा में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले विधानसभा 2018 में 76.60 प्रतिशत था. प्रथम चरण के 20 सीटों में 78 % मतदान हुआ है. वहीं दूसरे चरण के 70 सीटों में 75. 88 % मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान 48.37 बीजापुर में हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान कुरूद विधानसभा में 90. 17 हुआ है. पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया है.

प्रदेश में टोटल मतदाता 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता हैं. जिसमें टोटल एक करोड़ 55 लाख एक 61 हजार 460 मतदाताओं ने मतदान किया. दोनों चरणों में 70,48,612, महिला मतदाता 78 लाख 12,631 ने मतदान किया है. इसमें डाक मत पत्र के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

देखिये पूरे विधानसभावार आंकड़े

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button