छत्तीसगढ़

चालकों की मनमानी उज्ज्वला योजना में हो रहा फजीर्वाड़ा

सक्ती

जिले के मालखरौदा तहसी़ल में संचालित गैस एजेंसी संचालक द्वारा उज्ज्वला योजना के नाम पर जमकर फजीर्वाड़ा किया जा रहा है। क्षेत्र के पात्र हितग्राही चार महीनों से एजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। गैस एजेंसी बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना का कनेक्शन लेने के लिए उपस्थित उपभोक्ताओं द्वारा बताया कि आज चार महीनों से हम लोग गैस कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है,भडोरा के एक हितग्राही ने बताया कि एजेंसी से फोन कर बुलाया जाता रहा,लेकिन कनेक्शन नहीं दिया।

बिना कनेक्शन दिए हितग्राहियों की सब्सिडी कटने के आरोप
उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं ने बताया की मुझे आज पर्यंत तक गैस कनेक्शन नही मिला है और मेरे खाता से सब्सिडी कट रहा है इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने मालखरौदा गैस एजेंसी में फजीर्वाड़ा किया जा रहा होगा।

Back to top button