छत्तीसगढ़बिलासपुर

नए एसपी के निर्देश के बाद 4 थानों में शराब-गांजे के साथ 6 आरोपी पकड़े गए …

बिलासपुर । नए एसपी ने आते ही सभी थानेदारों को नशे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ही पुलिस एक हफ्ते से गांजा, शराब, नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रविवार को भी सकरी थाना की पुलिस ने 21 लीटर के साथ नवांगाव से आरोपी सूरज भाराद्वाज और चंद्रशेखर उर्फ टिंगू को पकड़ा। सिटी कोतवाली पुलिस ने टिकरापारा के मामा-भांचा तालाब के पास कमल खटिक को 70 पाव देसी-अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने राजा उर्फ आदित्य महिलांगे को 105 नग नशीली सिरप के साथ पकड़ा।

शहर की पुलिस नशे के खिलाफ सक्रिय है। सिविल लाइन और कोतवाली थानेदारों ने मेडिकल कारोबारियों की बैठक लेकर उन्हें किसी भी हाल में नशीली दवाएं नहीं बेचने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सिविल लाइन सकरी, सिरगिट्‌टी और सरकंडा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की है।

सिरगिट्‌टी पुलिस ने विष्णु चौक तिफरा की गायत्री वर्मा को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एडीपीएस की धारा के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही सिरगिट्‌टी के सुल्तान खान को 32 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा कोतवाली और सिविल लाइन थाने की पुलिस ने लगभग 20 से अधिक मेडिकल कारोबारियों की बैठक लेकर उन्हें शहर में नशे की दवाएं बेचने से मना किया है।

नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अबतक केवल शराब, गांजा के छोटे तस्कर ही पकड़े जा रहे हैं। जरहाभाठा मिनी बस्ती व दूसरी जगहों पर कार्रवाई तो हो रही है लेकिन इन जगहों पर नशे के सामान कहां से पहुंच रहा, इस पर पुलिस का ध्यान नहीं है। दूसरी तरफ तोरवा का लालखदान क्षेत्र और सिविल लाइन थाना में कदुदुदंड और मंगला का एरिया इससे अछूता है।

Back to top button