छत्तीसगढ़रायपुर

न्यायिक हिरासत में पांडे कावासी की मौत की जांच की मांग को लेकर दंतेवाड़ा पहुंचे अमित जोगी …

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । दंतेवाड़ा के कारली पुलिस मेस में पांडे कावासी की मृत्यु की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी दंतेवाड़ा ज़िला के समेली ग्राम पंचायत में आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए । जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये जाने से इंकार करने के बावजूद मौके पर उपस्थित पत्रकारों के साथ उनकी बाइक पर बैठकर अमित जोगी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।

अमित जोगी ने पूर्ववर्ती सरकार के साथ ही भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ” आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जिस प्रकार से सरकार ने बस्तर के कोने-कोने से चलकर आ रही बहनों और बेटियों को जगह-जगह बलपूर्वक रोका, उस से यही लगता है कि भूपेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘लोन वरटू’ (घर वापसी) अभियान दूसरा ‘सलवा जुडुम’ सिद्ध होगा। जिस सरकार ने जेल में झूठे नक्सली प्रकरणों में बंद बस्तरियों को रिहा करने का वादा किया था, आज वही सरकार बस्तर की निर्दोष बेटियों को एंकाउंटर की धमकी देके खुद को नक्सली बताके आत्मसमर्पण करने को प्रताड़ित करती है।

जहाँ सलवा जुडुम ने अप्रशिक्षित बच्चों के हाथ में बंदूक़ पकड़ा के SPO पैदा किए और पूरे बस्तर को रणभूमि में बदल डाला, वहाँ अब लोन वरटू के ख़तरनाक खेल के चलते आत्मसमर्पण की जगह पुलिस हिरासत में आत्महत्याएँ होने लगी है। आत्मसमर्पण होना चाहिए लेकिन आत्महत्या की क़ीमत पर नहीं। इस पूरे मामले की न्यायिक जाँच होनी चाहिए।”

Back to top button