राजस्थान

कोटा में जेईई की कोचिंग कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

    कोटा

राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ये इस साल का यह चौथा मामला है. जानकारी के मुताबिक, छात्र 12वीं कक्षा के साथ जेईई की तैयारी कर रहा था. सुबह जब घरवालों ने छात्र को कॉल किया तो उसने कॉल नहीं उठाया, बार-बार कॉल ना उठाने पर घरवालों ने परेशान होकर हॉस्टल वॉर्डन को फोन लगाया.

सुबह नहीं उठाया था घरवालों का फोन

छात्र के परिजनों का कॉल आने पर हॉस्टल वॉर्डन कमरे में पहुंची और वहां छात्र को पंखे से लटका हुआ पाया. वॉर्डन ने तुरंत पुलिस और घरवालों को इस बारे में सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने छात्र की बॉडी को पंखे से नीचे उतारा. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

सुसाइड हब बन चुका है कोटा

राजस्थान का कोटा जिला इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग का हब है. यहां हर साल लाखों बच्चे अपने सपने पूरे करने आते हैं. ऐसे में कई छात्र सफल हो जाते हैं और कई छात्रों को घर लौटना पड़ता है. साल 2024 के पहले महीने में ही 3 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है. आज भी ऐसी ही निराशापूर्ण खबर सामने आई है, जब जेईई के छात्र ने सुसाइड का रास्ता अपनाया. ये इकलौता मामला नहीं है, निराशा की वजह से सुसाइड और मेंटल डिप्रेशन के कई मामले कोटा से अक्सर आते हैं.

Back to top button