छत्तीसगढ़बिलासपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर परसदा में संम्पन्न …

अकलतरा। अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गोद ग्राम परसदा में गत दिनों संम्पन्न हुआ। ज्ञातत्व हो कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किसी भी विद्यालय का कोरोना कॉल का यह पहला शिविर था।

शिविर का उद्धाटन प्रोफेसर मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी विश्व विद्यालय बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य, प्रोफेसर भूपेंद्र पटेल जिला संगठक जांजगीर की अध्यक्षता, के डी वैष्णव पूर्व प्राचार्य, मथुरा वर्मा सरपंच अमोरा, जनपद पंचायत अकलतरा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

शिविर के दौरान स्वयसेवकों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम परसदा के प्रमुख धार्मिक स्थल माँ मरिमाई के मंदिर के सौंदर्यीकरण में किया मन्दिर के निकट स्थित तालाब की सफाई एवम घाट का मरम्मत कार्य, नहर लाइनिंग में सेवा कार्य, वटवृक्ष में स्थायी चबूतरा निर्माण, शाला परिसर में चबूतरा निर्माण तथा परिसर के निकट हैंडपम्प की सफाई तथा परिसर में स्वछता की गई सभी कार्यों की ग्राम वासियों ने सराहना की तथा सेवा कार्य के दौरान सहयोग भी प्रदान किया।

बौद्धिक परिचर्चा में राजेन्द्र पांडे, श्रीमती वर्षा यादव, बिपिन पांडे, वैष्णव, हरप्रसाद मरकाम ने अपने सारगर्भित उद्बोधनों से स्वयं सेवकों के मार्गदर्शन किया। इस वर्ष इकाई ने अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने वाले मनीषियों को अंचल में जनभागीदारी के प्रणेता दिलदार सिंह सेंगर की स्मृति में सम्मानित किया। अध्यापन में जयप्रकाश प्रजापति, क्रीड़ा तिवारी, राजनैतिक क्षेत्र में अंजनी भानु सरपंच ग्राम अमोरा, सुधा नवल सिंह, महिला चेतना हेतु श्रीमती मथुरा वर्मा समाजसेवा और जनजागरूकता हेतु वेलविशर फाउंडेशन एवम इसके अध्यक्ष अविनाश सिंह कला में अरुण व्यास मिरी, सामाजिक समरसता हेतु महेश्वर टंडन सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शिवानी शुशांत सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत अकलतरा व शुशांत सिंह की अद्यक्षता में संम्पन्न हुआ। शिविर में आये सभी अतिथियों ने इस इकाई के द्वारा शिविर एवम पूर्व में किये गए सभी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की व भविष्य में सभी आयोजन में यथा सम्भव मदद का आश्वासन दिया। शिविर का समापन युवा नेता राघवेंद्र कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती मथुरा वर्मा की अद्यक्षता, अधिवक्ता धनराज सिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में संम्पन हुआ।

इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह ने अपने अध्ययन के दौरान किये गए। सेवाकार्यों को याद करते हुए श्रमदान, विद्यादान, रक्तदान की महत्ता को रोचक ढंग से बताया व इकाई की उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की। शिविर को संम्पन बनाने में प्रभारी प्राचार्य आशीष मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव, सहयोगी शिक्षक रामकुमार कैवर्ट, सुनील जांगड़े ने अपना योगदान दिया।

Back to top button