छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर में फिर लगेगा भारत के बेहतरीन डे और बोर्डिंग स्कूलों का मेला, ‘प्रीमियर स्कूल एक्जीबिशन’ में मिलेगी पूरी जानकारी…

रायपुर। हर साल की तरह बेहतरीन स्कूलों पर भारत का सबसे बड़ा शो ‘प्रीमियर स्कूल एक्जीबिशन’ एक बार फिर रायपुर आ रही है, जिसमें 25+ भारत के विरासत बोर्डिंग स्कूल और न्यू-एज इंटरनेशनल स्कूल एक मंच पर साथ होंगे, ताकि माता-पिता को अपने बच्चों के लिए सही स्कूल चुनने में मदद मिल सके.

बच्चों के लिए समग्र शिक्षा का महत्व काफी बढ़ रहा है. डे स्कूल और बोर्डिंग स्कूल के बीच चयन करना माता-पिता के लिए हमेशा बहुत कठिन होता है. इसके अलावा सही जानकारी की कमी और समय की कमी के कारण, माता-पिता के लिए एक दिन के स्कूल की तुलना में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के फायदों का मूल्यांकन करना अधिक कठिन होता है. अब, अपने बच्चे के लिए भारत के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों की खोज करना कोई दूर का सपना नहीं है.

यह 2 दिवसीय कार्यक्रम एशिया के अग्रणी शिक्षा मेला आयोजक AFAIRS एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन रायपुर स्थित सयाजी होटल में 18-19 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. यह प्रदर्शनी माता-पिता के लिए अपने बच्चों को भारत के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों में से एक में बहुसांस्कृतिक विविध माहौल प्रदान करने, समग्र शिक्षा, वैश्विक प्रदर्शन और सफल जीवन के लिए बेहतरीन सलाह सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करती है.

‘प्रीमियर स्कूल एक्जीबिशन’ लगातार 20वें वर्ष आयोजित किया जा रहा है. यह उन माता-पिता के लिए जीवन-रेखा है, जो अपने बच्चे के लिए सही स्कूल की तलाश में हैं. प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्सों से भारत के उच्च रैंक वाले बोर्डिंग स्कूल शामिल हैं, जिनमें हिल स्टेशन के लेजेंडरी स्कूलों से लेकर हलचल भरे शहरों के अंतरराष्ट्रीय स्कूल शामिल हैं, जिनमें यूके के कुछ शीर्ष विरासत वाले बोर्डिंग स्कूल भी शामिल हैं, जिनके परिसर अब भारत में हैं.

माता-पिता के पास भाग लेने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों और निदेशक से सीधे जुड़ने का अनूठा मौका है, जिससे वे समझ सकें कि बोर्डिंग स्कूल उनके बच्चे के लिए जीवन बदलने वाला अनुभव कैसे हो सकते हैं. इसके अलावा, माता-पिता स्कूल परिसर, पाठ्यक्रम, खेल, फीस, प्रवेश प्रक्रिया, भोजन, देहाती देखभाल, छात्रवृत्ति और बहुत सी बातों के बारे में सटीक, विश्वसनीय जानकारी एकत्र कर सकते हैं.

प्रीमियर स्कूल के आयोजन एएफएआईआरएस एक्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संजीव बोलिया कहते हैं कि प्रदर्शनी आपके वार्ड की एक आशाजनक यात्रा की शुरुआत के लिए आदर्श प्रवेश द्वार है. हम प्रीमियर स्कूल प्रदर्शनी के 20वें संस्करण को रायपुर में लाने के लिए उत्साहित हैं. हमारा उद्देश्य माता-पिता को भारत में शिक्षा के उभरते परिदृश्य से अपडेट रखना और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सही निर्णय लेने के लिए प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है.

Back to top button