छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मयंक चतुर्वेदी कलेक्ट्रेट में बनाए गए सहायक कलेक्टर …

पेंड्रा। आईएएस मयंक चतुर्वेदी को कलेक्ट्रेट में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्य करेंगे। जारी आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि वे पेंड्रा एसडीएम के रूप में कार्य करते रहेंगे या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि मरवाही विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किया जा रहा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह ने 26 सितंबर को एक आदेश जारी कर कहा है कि 2017 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक चतुर्वेदी को आगामी आदेश तक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया जा रहा है। पेंड्रा एसडीएम के रूप में लगभग डेढ़ साल से वे काम कर रहे हैं। उनका जिला पंचायत सीईओ बनना पेंडिग है। हो सकता है मरवाही उपचुनाव के बाद सीईओ के रूप में उनकी पोस्टिंग हो। मरवाही विधानसभा पेंड्रा एसडीएम के अंतर्गत है ऐसे में यहां एसडीएम काफी महत्वपूर्ण है। यदि चतुर्वेदी को मुक्त किया जाता है तो किसी डिप्टी कलेक्टर को पदस्थ किया जाएगा, इस बात की भी यहां चर्चा है।

Back to top button