छत्तीसगढ़रायपुर

राज्यपाल से मिला उत्कल ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल …

रायपुर। उत्कल ब्राह्मण समाज के संरक्षक पुरंदर मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्कल विप्र बंधुओं का एक प्रतिनिधि मंडल में रायपुर राजभवन में राज्यपाल विश्वाभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर समाज की ओर से सामूहिक सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक कर, अंगवस्त्र तथा जगन्नाथ महाप्रभु का भोग प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया, महिला प्रतिनिधियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विप्र प्रतिनिधियों ने जय जगन्नाथ का जय घोष कर राज्यपाल का अभिवादन किया। साक्षात में संरक्षक पुरंदर मिश्र ने राज्यपाल को छत्तीसगढ़ में स्थित ओड़िया भाषी ब्राह्मणों की भौगोलिक, संख्यात्मक, आर्थिक, सभी स्थितियों की विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने राज्यपाल से ओड़िया भाषी ब्राह्मणों के प्रतिनिधित्व की आवश्यकता बताई।

राज्यपाल ने समाज के प्रतिनिधियों का मुस्कान देकर अभिनंदन किया एवं समाज प्रतिनिधियों के सभी बातों को ध्यान से सुना और सभी के सुखी और मंगलमय जीवन के लिए जगन्नाथ भगवान से प्रार्थना की प्रतिनिधमंडल में पुरंदर मिश्र, गुननिधि सतपथी, शैलेन्द्र पंडा, रत्नाकर कर, डाक्टर विनायक पाणीग्राही, पूर्णानंद मिश्र, अक्षय सतपथी, रविंद्र पंडा, श्रीमती सावित्री सतपथी, श्रीमती माधुरी पंडा, लक्ष्मण सतपथी, शोभाप्रकाश दास, चित्रसेन नंदे उपस्थित थे।

Back to top button