मध्य प्रदेश

अंतरराज्यीय ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह के 6 सदस्य छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

3 साल से कर रहे थे चोरी, बालाघाट जिले की मलाजखंड थाना पुलिस ने की कार्रवाई

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
आरोपियों के कब्जे से तीन ट्रैक्टर-ट्राली व एक बोलेरो 14 लाख 65 हजार रुपये कीमत की जब्त की है। जानकारी के अनुसार 22 नवंबर की रात में अज्ञात चोरों द्वारा पौनी मलाजखंड से एक ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर ली गई थी। पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही थी। चोरी का पता सीसीटीवी फुटेज से चला, जिसमें मुख्य आरोपी टेमेंद्र उर्फ गोलू पिता रामभरोसा चंद्राकर 38 वर्ष ग्राम भंडेरा थाना देवरी जिला बालोद छत्तीसगढ़ निवासी है। चोर गिरोह के सदस्य तीन साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीन साल से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगों को कम कीमत पर बेच रहे थे। वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले से करीब 12 ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर लोगों को बेचने की बात सामने आई है। बताया गया है कि आरोपी चोरी करने के पहले दिन में बोलेरो वाहन से चोरी करने वाले स्थान पर रैकी कर लेते थे। उसके बाद रात में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर ट्राली पर दूसरा नंबर लिखकर चलाते एवं ट्राली का कलर बदल देते थे। ट्रैक्टर-ट्राली का चेचिस नंबर से चोरी की होना पाया गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी टेमेंद्र उर्फ गोलू पिता रामभरोसा चंद्राकर 38 वर्ष ग्राम भंडेरा थाना देवरी जिला बालोद छत्तीसगढ़, विशाल पिता सत्यप्रकाश शाही 44 वर्ष साहू लकड़ी टाल के पास बैकुंड नगर कैंप दो भिलाई छत्तीसगढ़, आशाराम पिता गणेशराम साहू 62 वर्ष परसुली तहसील डोंडी लोहारा जिला बालोद छत्तीसगढ़, भेषकुमार उर्फ बाबूराव पिता बलराम रावते 22 वर्ष ग्राम वार्ड नंबर तीन भंडेरा तहसील डोंडी लोहारा जिला बालोद छत्तीसगढ़, निखिल पिता योगेश कुर्रे 21 वर्ष वार्ड नंबर 11 दुर्गा मंच के पास ग्राम भंडेरा तहसील डोंडी लोहारा जिला बालोद छत्तीसगढ़ व प्रताप सिंह पिता दारासिंह सिक्ख 50 वर्ष बोकारी झारखंड निवासी है। इन आरोपियों में प्रताप सिंह बालाघाट के सरेखा से चोरी हुए ट्रक की घटना में शामिल था। इनमें से मुख्य आरोपी पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग चार थानों में चोरी के अपराध दर्ज है।
दिन में बोलेरो से आकर करते थे रैकी, फिर रात में करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार आरोपी बोलेरो में पहले आकर दिन में रैकी कर लेते थे। फिर उसके बाद रात में चोरी करते थे। आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। इनके कब्जे से तीन ट्रैक्टर-ट्राली व एक बोलेरो वाहन जब्त किया है। सभी आरोपियों को सिविल न्यायालय बैहर में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह गिरोह तीन साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

Back to top button