छत्तीसगढ़

आकाश के मोबाइल में मिले हैं ढोलू और पपीन के लिंक, इधर आकाओं के चक्कर काट रहे सटोरिए, जानिए पूरा मामला, ढोलू खोल सकता है सट्टेबाजों का राज …

सक्ती. सक्ती के हीरो शो रूम से पकड़े गए सटोरिए आकाश अग्रवाल के मोबाइल से ढोलू और पपीन नाम के दो व्यक्तियों से सट्टा के लेनदेन के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. इसके बाद पुलिस इन दोनों की खोजबीन कर रही है, मगर दोनों ही अंडरग्राउंड हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार ढोलू का संपर्क सक्ती के कई बड़े सटोरियों के साथ जुड़ा हुआ है. इसे अगर पुलिस पकड़ने में कामयाब हो जाती है तो सट्टा बाजार के कई बड़े मगरमच्छ बेनकाब हो सकते हैं.

सट्टे के गढ़ में पुलिस की अचानक कार्यवाही ने सटोरियों की चिंता बढ़ा दी है. सटोरिए अब अपने आकाओं के माध्यम से एसपी कार्यालय और थानों के चक्कर काट रहे हैं, ताकि जैसे तैसे एसपी साहब को मनाकर बेधड़क अपने धंधे को चला सके, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि एसपी साहब ने इनकी अर्जी नामंजूर कर दी है.

वहीं कल हीरो शो रूम से पकड़े गए सटोरिए के मोबाइल से मिले अन्य सटोरिए के लिंक को पुलिस की विशेष टीम खंगाल रही है. कल सक्ती पुलिस की विशेष टीम ने आकाश अग्रवाल को ऑनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके मोबाइल से दो अन्य सटोरिए ढोलू और पपीन के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से लेन-देन और सट्टे की जानकारी साझा करना पाया गया था. इसके बाद से सक्ती पुलिस की विशेष टीम इन दोनों को खोजने में लगी हुई है. दोनांे अपने मोबाइल को बंद कर अंडरग्राउंड हो चुके हैं.

Back to top button