Uncategorized

कानून व्यवस्था, कोरोना जैसे मुद्दे को लेकर योगी आदित्यनाथ 7 बजे करेंगे अफसरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग

लखनऊ। कोरोना सहित महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में सभी उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे। यह कांफ्रेंस आज 10 जुलाई को सायं 7 बजे से होना है।

देश के तीन राज्यों में लॉकडाउन किए जाने के बाद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ली जा रही वीडियो कांफ्रेंसिंग की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विकास दुबे एनकांटर के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की जानी है। हालांकि बैठक के एजेंडा में यह शामिल नहीं है।

आज 10 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अति महत्वपूर्ण इस बैठक में कोरोना, स्वच्छता अभियान व संचारी रोग की रोकथाम को मिलाकर तीन बिंदु ही शामिल है। इस बैठक में सभी कमिश्नर, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर, स्वास्थ अधिकारी सहित जिला स्तर के महत्वपूर्ण अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होंगे।

Back to top button