भाजपा नेताओं के घर क्यों नहीं चलता योगी का बुलडोजर, मृतक बाबू सिंह के परिजनों से मिलकर बोले अजय राय…

कानपुर. भाजपा नेता आशु दिवाकर के धोखे और प्रताड़ना का शिकार होकर आत्महत्या करने वाले चकेरी निवासी बाबू सिंह यादव के घर पहुंचकर अजय राय ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. परिवारीजनों से मिलते हुए छोटी बेटी काजल के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. पीड़ित परिवार अकेले नहीं है. बल्कि पूरी प्रदेश कांग्रेस आपके साथ है. हम आपको न्याय दिलाने के लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानपुर पहुंचकर मृतक बाबू सिंह यादव के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर सिर्फ गरीब लोगों के घर चलता है. भाजपा नेताओं के घर बुलडोजर बिलकुल नहीं चलता.
कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव और कुशाग्र के परिजनों से मिलकर उन्होंने भाजपा नेता आशु दिवाकर की गिरफ्तारी न होने पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि किसान आत्महत्या मामले में अब तक हुई कार्रवाई से पीड़ित का परिवार बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. उन्हाेंने कहा कि योगी का बुलडोजर सिर्फ जनता और कांग्रेसियों पर ही चलता है. भाजपा के लोगों पर नहीं चलता है. यही वजह है कि अभी तक ना ही कोई कार्रवाई की गई.