छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के 3 कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 24 से ज्यादा अफसर खंगाल रहे दस्तावेज …

रायपुर। प्रदेश के 3 बड़े कारोबारियों के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। IT की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश की टीम भी शामिल है। प्रदेश की राजधानी रायपुर, कवर्धा, दुर्ग और सूरजपुर जिले में कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है। टीम में 24 से ज्यादा अफसर शामिल हैं। IT की टीम घरों व दफ्तरों को सील कर दस्तावेजों की जांच रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक रोड कॉन्ट्रैक्टर जशपुर निवासी विनोद जैन, कवर्धा में कन्हैया अग्रवाल व कारोबारी आशीष अग्रवाल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। कवर्धा में कारोबारी कन्हैया अग्रवाल और जशपुर के कांट्रेक्टर विनोद जैन के रायपुर स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है। अशोक रतन के 402 नंबर फ्लैट पर कन्हैया अग्रवाल के घर के बाहर पुलिस कर्मचारी भी तैनात है। आयकर विभाग की राजधानी स्थित रोमांस्क्यु विला, अशोका रतन, पंडरी स्थित होटल पुनीत में भी कार्रवाई जारी है। हीरापुर स्थित फैक्ट्री में भी टीम के सदस्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। टैक्स चोरी के इनपुट के आधार पर ही यह जांच चल रही है। रायपुर के ठिकानों पर चार से अधिक गाड़ियों में आईटी के अफसर पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश से भी कुछ अफसरों की टीमें पहुंची हैं। आयकर के अफसर अभी कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। जांच की कार्रवाई देर रात तक चलने की संभावना है। आईटी विभाग की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि सीएम भूपेश ने यूपी चुनाव प्रचार से लौटने के बाद कहा था कि आईटी वाले छत्तीसगढ़ आएंगे। अब इसे संयोग कहें या कुछ और…।

Back to top button