छत्तीसगढ़

राजनैतिक षड्यंत्र के चलते हुई थी भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या, नपं अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल समेत 12 गिरफ्तार…

कांकेर। कांकेर जिले के पखांजूर में बीते सात जनवरी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. पुराना बाजार इलाके में घटित घटना के विरोध में असीम राय के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद हत्याकांड की जांच के लिए राज्‍य सरकार ने एसआइटी गठित की थी.

पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की बात सामने आ रही है. हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल शामिल है. वहीं मुख्य शूटर विकास तालुकदार फरार है.

एसआईटी ने जांच के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, जांच में यह बात सामने आई कि पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्‍यक्ष व कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और भाजपा पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या के लिए शूटर विकास तालुकदार को सुपारी दी थी.

दिवंगत भाजपा नेता असीम राय के परिवार से मुलाकात करने गृहमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप पखांजूर पहुंचे हैं. बताया गया है कि मुलाकात के बाद पुलिस प्रेस वार्ता में हत्याकांड का खुलासा करेंगी.

बता दें कि 2019 नगरीय निकाय चुनाव में पखांजुर नगर पंचायत में कांग्रेस ने 6 और 9 सीट जीती थी. लेकिन बीजेपी की मायारानी सरकार और विकास पाल ने क्रॉस वोटिंग किया, जिसके चलते अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस के खाते में चले गई. इसके बाद बीजेपी ने मायारानी सरकार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वर्तमान में अध्यक्ष बप्पा गांगुली और उपाध्यक्ष माया रानी सरकार है, जिसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी.

Back to top button