छत्तीसगढ़बिलासपुर

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

बिलासपुर. अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा छ.ग. योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में सम्पन्न हुआ।


अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन के अवसर पर दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को छ.ग. आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया इस रैली में विधिे सेवा प्राधिकरण के सचिव डाॅ. सुमित कुमार सोनी तथा विभिन्न निशक्त संस्थानो के दिव्यांग बच्चे एवं संस्थान के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमति रश्मि सिंह द्वारा सरस्वती माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर डाॅ. सोनी द्वारा दिव्यांगजनो को नालसा द्वारा बनाई गई कानूनी जानकारी दी गई। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन के अवसर पर दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकल दो, ट्रायसिकल 1, व्हील चेयर 1, बैसाखी 1, श्रवण यत्र 6, एमआरकिट 11, स्मार्ट फोन 6, दिव्यांगों के दो जोड़े को एक-एक लाख तथा दो जोड़े को 50-50 हजार का दिव्यांग प्रोत्साहन चेक प्रदान किया गया। दिव्यांगजन दिवस पर पूर्व में खेले गए मटकी फोड़, ब्रेल लेखन, कुर्सी दौड़, ब्रेल पाठन, शतरंज, लंबी दौड़, गोला फेक में शामिल हुए विभिन्न वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर 87 बालक/बालिकाओं को कार्यक्रम में प्ररस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार बालक/बालिकाओ द्वारा सामूहिक एवं एकल गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत मोकासे एवं आभार प्रदर्शन समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री एच खलखो द्वारा किया गया।

Back to top button