छत्तीसगढ़रायपुर

नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने की पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ दिनों से उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एम्स रायपुर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। रायपुर और बिलासपुर स्थित निवास को सील कर दिया गया है। उनके परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बड़ी खबर है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना के चपेट में आ गए हैं। कुछ दिनों से उन्हें सर्दी-जुकाम थी, एक टेस्ट पहले हुए जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद फिर लोगों से मिलना-जुलना वे बंद कर दिए थे। दुबारा फिर से कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें फिर से पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट के बाद भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं में हड़कंप मच गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक भाजपा के बड़े नेता कोरोना संक्रमण से बचे हुए थे। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद श्री कौशिक को एम्स रायपुर में इलाज के लिए भर्ती किए जाने की तैयारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने श्री कौशिक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कांन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार करने में जुटी है। सबसे पहले श्री कौशिक के परिजनों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। इसके पश्चात उन लोगों की सूची तैयार की जाएगी जिनसे श्री कौशिक पिछले सप्ताहभर में मिले हैं या जिनके संपर्क में थे। यह भी कहा गया है कि श्री कौशिक के संपर्क में आने वाले उन सभी लोगों को कोरोना टेस्ट स्वत: ही करवा लेना चाहिए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की है। श्री सिंहदेव ने दिल्ली बुलेटिन से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के टेस्ट लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए।

Back to top button