मध्य प्रदेश

पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में एक पुलिसकर्मी सहित सहित दो और मौत, 5 दिन में हो गईं 5 लोगों की मौत

सोमवार को तबीयत बिगड़ने से झांसी की महिला और हार्ट अटैक से इंदौर के पुलिसकर्मी ने दम तोड़ा

भोपाल/सीहोर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और महाशिवरात्रि शिव पुराण का आयोजन चल रहा है। इसमें शामिल होने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन, महोत्सव के पहले दिन से ही कुबेरेश्वर धाम सुर्खियों में बना हुआ है। यहां फैली अव्यवस्थाओं के चलते सोमवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक पुलिसकर्मी शामिल है। यहां महोत्सव के दौरान 5 दिन में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

तबीयत बिगड़ने से महिला और हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी की 40 वर्षीय पूनम पत्नी सत्य प्रकाश ठाकुर सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम चितावलिया हेमा ग्राम स्थित पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने कुबेरेश्वर आई थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने से शाम करीब साढ़े 4 बजे उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक महिला को कुबेरेश्वर धाम की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था। सोमवार को इस महिला के अलावा एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है। जानकारी के अनुसार इंदौर के खजराना पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल श्याम मीणा की ड्यूटी कुबेरेश्वर धाम में लगाई गई थी, जहां उनकी मृत्यु हो गई है। श्याम मीणा की मौत हार्ट अटैक के कारण होना बताया जा रहा है।

Back to top button