मध्य प्रदेश

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, ऑटो-बाइक सवारों को रौंदा, 1 की मौत, 6 घायल

हार्ट अटैक के बाद बस ड्राइवर ने भी मौके पर पर ही दम तोड़ा

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई, जिसे जिसने भी देखा, सुना या पढ़ा। वह हैरान रह गया। यहां शुक्रवार को मेट्रो बस चलाने के दौरान ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े ऑटो, बाइक और स्कूटी सवारों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में 2 बच्चे सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, शेष 5 घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, हार्ट अटैक के बाद ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर का नाम हरदेव पाल बताया गया है। इस दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत दमोह नाका के नजदीक स्थित चौराहे की बताई गई है। पुलिस के अनुसार यह बस सुबह करीब 11 बजे आधारताल से रानीताल के लिए रवाना हुई थी। बस जैसे ही दमोह नाका के नजदीक पहुंची, तभी बस चला रहे ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद अनियंत्रित बस ने चौराहे पर सिग्नल पर खड़े वाहनों को रौंद दिया। इससे ऑटो, बाइक सवारों के साथ स्कूटी सवार एक महिला को चपेट में ले लिया। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस ड्राइवर हरदेव पाल अपनी सीट पर बेहोश पड़ा था। हरदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, शाम को गंभीर रूप से घायल लड्‌डू प्रसाद गौर (60) निवासी त्रिमूर्ति नगर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ हादसा

पूरा हादसा चौराहे पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में मैट्रो बस वाहनों को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है, जो थोड़ी दूर जाकर रुक जाती है। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला। बस में यात्री भी बैठे हुए थे। बस वहां मौजूद फुटपाथ से टकराकर रुक गई।

Back to top button