मध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ केस दर्ज

बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह में न जाकर घर पर ही शादी कराने वाले दलित परिवार के विवाह मंडप में हवाई फायर, मारपीट और धमकाने का आरोप, डरकर लौट गई थी बारात

छतरपुर। अंधविश्वास फैलाने के आरोप में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उनके भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिगराम की गुंडागर्दी को लेकर वे चर्चाओं में हैं। उनके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, दो दिन पहले सौरव गर्ग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमका रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 427 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह है मामला…

बताया जाता है कि छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी की शादी हो रही थी। इस परिवार ने पहले बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। इस सामूहिक विवाह समारोह में 125 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शेखावत सहित अनेक नेता और संत-महात्माओं ने भी शिरकत की थी। लेकिन उक्त अहिरवार परिवार आवेदन करने के बाद भी  सामूहिक विवाह समारोह में नहीं गया और घर पर ही शादी का फैसला किया। परिवार के बागेश्वर धाम में न आने और घर पर शादी की बात पता चलते ही रात करीब 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिगराम अपने कुछ साथियों के साथ दलित परिवार के उक्त शादी समारोह में पहुंच गया। यहां उसने जमकर उत्पात मचाया और वहां मौजूद लोगों को कट्‌टे से हवाई फायर कर धमकाया। कुछ लोगों से मारपीट करने का आरोप भी है। इससे डरे-सहमे परिवार के लोगों ने शादी रोक दी। बारात बिना दुल्हन के खाली हाथ लौट गई और सभी रिश्तेदार भी चले गए। इस घटना से परिवार इतना डर गया कि कोई भी धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ बोलने को आगे नहीं आया। जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने ही एफआईआर दर्ज की है। केस दर्ज करने के बाद जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। वहीं, केस दर्ज होने का पता चलते ही आरोपी सौरव फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है।

एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट के साथ वायरल किया था घटनाक्रम

इस घटना के बाद शनिवार को राम असरे नामक एक फेसबुक यूजर ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट की। पोस्ट के साथ उसने एक वीडियो भी अटैच्ड किया। वीडियो में पं. धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम एक शादी समारोह में लोगों को गालियां बक रहा था और मारपीट करने लगा। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने सिगरेट पीते हुए कट्टा निकाल लिया और हवाई फायर किए। साथ ही कट्टा लहराते हुए धमकाया कि शादी होगी तो सिर्फ सामूहिक विवाह सम्मेलन में। उसने शादी समारोह में मौजूद महिलाओं से भी बदतमीजी की। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शालिगराम कुछ लड़कों के साथ आया था। उन्होंने राई बजाने से मना किया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घर में घुसकर भी मारपीट की और धमकियां दीं।

घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने बुलाया था पीड़ित परिवार को

गढ़ा निवासी राम असरे ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सौरव के उत्पात मचाने की जानकारी मिलते ही पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पीड़ित परिवार को बागेश्वर धाम मिलने बुलाया था, लेकिन परिवार ने मना कर दिया। इसके बाद बागेश्वर धाम के लोग परिवार के घर आए और उन्हें अपने साथ धीरेंद्र शास्त्री के पास ले गए। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पीड़ित परिवार को नुकसान की भरपाई करने की बात कही और कहा कि पुलिस में शिकायत नहीं करें। इस पर परिवार ने तो शिकायत नहीं की, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं ही संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया।

Back to top button