राजस्थान

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले मध्यप्रदेश-अलवर के ठग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, झांसा व लालच देकर ठगे 98 हजार रुपए …

बाड़मेर । जांदुओं का तला, चौहटन निवासी जोगाराम पुत्र ठाकराराम ने पुलिस को 12 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक बैक ऑफ बड़ौदा ब्रांच चौहटन में खाता खुला हुआ हे। उस खाते से मोबाइल नंबर लिंक है। इसी मोबाइल नंबर से फोन-पे चल रहा है। 11 अक्टूबर को शाम के करीब 6 बजे मेरे फोन पे नंबर पर विकाससिंह के खाता संख्या व आईएफसी कोड की चैट आई। चैट में लिखा था कि 98 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर दो आपके खाते में लक्की ड्रा के रूप में एक करोड़ रुपए जमा हो जाएगे। तब विकाससिंह नाम के मोबाइल नंबर से एक नया लिंक आया और उस लिंक के ऊपर क्लिक करते ही पीड़ित जोगाराम के खाते से 20 हजार व 78 हजार रुपए निकल गए। रुपए निकलने के बाद विकाससिंह से बात करने की खूब ट्राई की लेकिन फोन बंद कर दिया। चौहटन पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे है। युवक को झांसा व लालच देकर ठगों ने ऑनलाइन 98 हजार रुपए ट्रांसफर कर ठग लिए। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके की है। पुलिस करीब दो माह बाद ठगी करने वाले आरोपियों को अलवर व मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

चौहटन थानाधिकारी भुटाराम के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने थाना स्तर पर एएसआई सुभान अली के नेतृत्व में टीम बनाई गई। मोबाइल से नंबर व खाता नंबरों की सूचना इकट्‌ठी कर साइबर एक्सपर्ट टीम की मदद से खाता धारक विकासिंह पुत्र मुकेशसिंह निवासी गांव चन्नौटा खिन्नी पुथा गोसलपुर जिला जबलपुर मध्यप्रदेश व ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य कृष्णा चौधरी पुत्र बीजेंद्रसिह निवासी नेहरू नगर, एन.ई.बी पुलिस थाना एन.ई.बी जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश करने के साथ-साथ दोनों आरोपियों से ठगी को लेकर पूछताछ कर रही है।

Back to top button