राजस्थान

गौ-रक्षक बन गए गौ-तस्कर, राकेश यादव गिरफ्तार, गोवंश से भरे वाहनों को करता था एस्कॉर्ट, दो गोवंश से भरी पिकअप जब्त ….

जयपुर। भरतपुर की सीकरी थाना पुलिस ने दो पिकअप को जब्त किया है। जिसमें 10 गोवंश भरे हुए थे। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जो पहले गौ-रक्षक था, जिसे पता है की गोवंश को कैसे पुलिस की निगाह से बचाना है। यह गौ-तस्कर गोवंश भरे वाहनों को दूसरे वाहन से एस्कॉर्ट करता है और उन्हें भरतपुर की सीमा से हरियाणा की सीमा में पहुंचता है।

सीकरी थाना अधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया की, पुलिस को दो गोवंश से भरे वाहन हरियाणा की तरफ जा रहे हैं। उनके आगे एक मोटरसाइकिल रैकी करता हुआ चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने रायपुर जाटौली चौराहे पर नाकाबंदी कर दी। सामने से आ रहे तीनों वाहनों ने नाकाबंदी तोड़कर वाहनों को कच्चे रास्ते पर भगाना शुरू कर दिया।

पुलिस ने गौ तस्करों का लगातार पीछा किया, लेकिन गौ-तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर गोवंश से भरे वाहनों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बाइक पर रैकी करते चल रहे युवक राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों पिकअप जब्त की तो उसमें 10 गोवंश भरे हुए थे। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया। फिलहाल फरार गौ तस्करों की तलाश की जा रही है।

Back to top button