मध्य प्रदेश

दर्दनाक सड़क हादसा: लोडिंग गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगा रहे लोगों को पीछे से ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब स्टार्ट नहीं हो रही एक लोडिंग गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए ये लोग पीछे से धक्का लगा रहे थे। उसी दौरान अंधी गति से आ रहा एक ट्रक उन पर कहर बनकर टूटा। बेकाबू ट्रक इन लोगों को कुचलते हुए निकल गया।

आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुए इस भीषण हादसे में टक्कर के बाद मौके पर ही मृत लोगों के शरीर के टुकड़े सड़क पर जहां-तहां बिखर गए। देर रात की घटना होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने सभी को जिला अस्पताल भेजा, जहां चार घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सुनील नामक युवक ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि विजय और चिमा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 4 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि यह सभी लोग छोटे दुकानदार हैं, जो हाट बाजारों और ग्रामीण क्षेत्र के मेलों में दुकानें लगाते हैं। सभी बड़वानी जिले के राजपुर और पानसेमल तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। गुरुवार को ये लोग पातलपानी मेले से दुकान लगाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक शायद इनके लोडिंग वाहन में डीजल कम होने के कारण वह झटके मारकर बीच सड़क पर बंद हो गया था। ये लोग धक्का मारकर वाहन को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। अचानक हुए हादसे के कारण यह लोग कुछ समझ पाते, ट्रक ड्रायवर ट्रक लेकर भाग गया। केस दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्रायवर की तलाश की जा रही है।

इधर, शहडोल में बंद पड़ी खदान में दम घुटने से 4 युवकों की मौत

इधर, मध्यप्रदेश में बीती रात को ही एक और भीषण हादसा हो गया। यह हादसा शहडोल के धनपुरी में हुआ। यहां एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी अंडर ग्राउंड माइंस में दम घुटने के कारण 4 युवकों की मौत हो गई। हादसे का कारण अंडरग्राउंड माइंस में ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है। घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना पर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये चारों युवक बंद पड़ी खदान में कबाड़ चोरी करने गए थे और काफी दिनों से बंद पड़ी खदान में ऑक्सीजन की कमी के कारण उनका वहीं दम घुट गया। बहरहाल, पुलिस जांच जारी है।

Back to top button