मध्य प्रदेश

‘शिवराज पर चढ़ा सत्ता का नशा, बिना टिकट घुस गए प्लेन में’

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

भोपाल। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर सत्ता का नशा चढ़ा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) के नियमों को तोड़ा है। डॉ. सिंह ने कहा कि सीएम ने बिना टिकट भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में में विमान के अंदर घुसकर यह नियम तोड़ा है। रविवार को मीडिया से चर्चा में डॉ सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज की यात्रा कराने के दौरान डीजीसीए के नियमों का खुला उल्लंघन किया है। वहां कोई भी बिना टिकट प्रवेश नहीं कर सकता, न प्लेन में चढ़ सकता है, लेकिन शिवराज सिंह ने तीर्थ यात्रियों के साथ फोटो खिंचाने के लिए नियम तोड़े हैं। जबकि विमान में बीमार यात्रियों को भी उनके परिवार वाले अंदर बैठाने नहीं जा सकते, स्टाफ खुद उन्हें कुर्सी पर बैठाकर ले जाता है। इससे पहले भी सीएम चौहान ने हेलीकॉप्टर में कुदाली ले जाकर एविएशन का नियम तोड़ा था। इस पूरे मामले में डॉ. गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। डॉ. सिंह ने कहा कि अगर सिंधिया ने कार्रवाई नहीं की तो यह माना जाएगा, कि वो भी पद के लालची हैं।

कमलनाथ पर झूठे आरोप लगा रही भाजपा

दूसरी ओर, भाजपा सरकार के मंत्री विश्वास सारंग द्वारा सिख दंगों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग किए जाने पर डॉ. सिंह ने कहा कि कमलनाथ का सिख दंगों में कोई रोल नहीं है। न आज तक किसी एजेंसी, न उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज की गई है। भाजपा नेता और उसके मंत्री चुनाव में होने वाली हार को देखकर बौखलाए हुए हैं, और झूठे आरोप लगा रहे हैं।

Back to top button