Uncategorized

गाय को बचाने के फेर में तीन महिलाओं की गई जान, पिकअप पलटने से बड़ा हादसा, ड्राइवर समेत 11 महिलाएं घायल …

हिसार। गाय को बचाने के फेर में पिकअप से नियंत्रण खो चुके ड्राइवर ने वाहन को एक बड़े पेड़ से ठोंक दिया। हादसे में वाहन में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में वाहन का ड्राइवर भी बताया जा रहा है।

हरियाणा के हिसार जिले में एक पिकअप जीप के पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना शनिवार को नारनौंद में हिसार-जींद मार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि हिसार के राजथल गांव की 14 महिलाओं का ग्रुप पिकअप जीप से भिवानी के सैनीवास गांव गया था। जब वे वापस लौट रही थीं तभी अचानक नारनौंद में उनकी जीप के सामने एक आवारा पशु आ गया। पुलिस ने बाताया कि चालक ने पशु को बचाने की कोशिश में वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया।

इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वीरमती मान (57), कृष्णा (65) और रानी पंडित (47) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हांसी और हिसार के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। घायलों में जीप चालक भी शामिल है।

पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिवारों को भी हादसे के बारे में सूचना दे दी है।

Back to top button